जबलपुर गंजीपुरा बाजार में मुख्य मार्ग पर स्थित गणेश जी मूर्ति की एक अलग ही रोचक कहानी है, मंदिर के पुजारी द्वारा बताया जाता है कि यहां क्षेत्रीय गणेशोत्सव समिति द्वारा जंहा पर आज मूर्ति स्थापित है वहां पर प्रत्येक वर्ष गणेशोत्सव के समय गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाती थी, लेकिन समिति के द्वारा वर्ष 1996 मे निर्णय लिया गया कि इस वर्ष यहां पर पत्थर से बनी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके बाद विशाल पत्थर को आकार देकर प्रतिमा का निर्माण कराया गया और गणेश चतुर्थी पर मूर्ति की स्थापना की गई। लेकिन जब अनंत चतुर्दशी के दिन प्रतिमा को उठाने का प्रयास किया गया तो प्रतिमा किसी से नहीं उठ पायी। इसके बाद समिति के द्वारा क्रेन को बुलाया गया ताकि प्रतिमा को ग्वारीघाट ले जाया जा सके। स्थानीय लोगों की बात माने तो क्रेन द्वारा भी प्रतिमा को नहीं उठाया जा सका, जिससे यह निर्णय लिया गया कि उसी स्थान पर गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठा की जाये इसके बाद वहाँ विधि पूर्वक भगवान गणेश कि प्राण प्रतिष्ठा की गई। अब प्रतिदिन वहां पर गणेश जी का पूजन होता है एवं गणेशोत्सव के दौरान महा आरती ,भजन एवं भंडारे आयोजित किए जाते है। यहाँ हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।